Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

केजरीवाल की तानाशाही के खिलाफ मयंक गांधी ने किया विद्रोह, पढ़िए कार्यकर्ताओं के नाम लिखी उनकी खुली चिट्ठी

प्रिय कार्यकर्ताओं,

मैं माफी चाहता हूं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल जो कुछ हुआ उसे बाहर किसी को न बताने के निर्देशों को तोड़ रहा हूं। वैसे मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं। 2011 में जब अरविंद केजरीवाल लोकपाल के लिए बनी ज्वाइंट ड्राफ्ट कमेटी की बैठक से बाहर आते थे तो कहते थे कि कपिल सिब्बल ने उनसे कहा है कि बैठक में जो कुछ हुआ उसे वो बाहर न बताएं। लेकिन अरविंद कहते थे कि ये उनका कर्तव्य है कि वे देश को बैठक की कार्यवाही के बारे में बताएं क्योंकि वो कोई नेता नहीं थे बल्कि लोगों के प्रतिनिधि थे। अरविंद ने जो कुछ किया वो वास्तव में सत्य और पारदर्शिता थी।

<p>प्रिय कार्यकर्ताओं,</p> <p>मैं माफी चाहता हूं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल जो कुछ हुआ उसे बाहर किसी को न बताने के निर्देशों को तोड़ रहा हूं। वैसे मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं। 2011 में जब अरविंद केजरीवाल लोकपाल के लिए बनी ज्वाइंट ड्राफ्ट कमेटी की बैठक से बाहर आते थे तो कहते थे कि कपिल सिब्बल ने उनसे कहा है कि बैठक में जो कुछ हुआ उसे वो बाहर न बताएं। लेकिन अरविंद कहते थे कि ये उनका कर्तव्य है कि वे देश को बैठक की कार्यवाही के बारे में बताएं क्योंकि वो कोई नेता नहीं थे बल्कि लोगों के प्रतिनिधि थे। अरविंद ने जो कुछ किया वो वास्तव में सत्य और पारदर्शिता थी।</p>

प्रिय कार्यकर्ताओं,

मैं माफी चाहता हूं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल जो कुछ हुआ उसे बाहर किसी को न बताने के निर्देशों को तोड़ रहा हूं। वैसे मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं। 2011 में जब अरविंद केजरीवाल लोकपाल के लिए बनी ज्वाइंट ड्राफ्ट कमेटी की बैठक से बाहर आते थे तो कहते थे कि कपिल सिब्बल ने उनसे कहा है कि बैठक में जो कुछ हुआ उसे वो बाहर न बताएं। लेकिन अरविंद कहते थे कि ये उनका कर्तव्य है कि वे देश को बैठक की कार्यवाही के बारे में बताएं क्योंकि वो कोई नेता नहीं थे बल्कि लोगों के प्रतिनिधि थे। अरविंद ने जो कुछ किया वो वास्तव में सत्य और पारदर्शिता थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेरी मौजूदगी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के तौर पर ही है और मैं ईमानदार नहीं होऊंगा अगर मैं ये निर्देश मानता हूं। कार्यकर्ताओं को किसी समीकरण से नहीं हटाया जा सकता। वे पार्टी के स्रोत हैं। उन्हें सेलेक्टिव लीक और छिटपुट बयानों से जानकारी मिले, इसकी बजाय मैंने फैसला किया है कि मैं मीटिंग का तथ्यात्मक ब्योरा सार्वजनिक करूंगा।

पिछली रात मुझसे कहा गया कि अगर मैंने कुछ भी खुलासा किया तो मेरे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब जो हो, मेरी पहली निष्ठा सत्य के प्रति है। यहां योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी के संबंध में मीटिंग के तथ्य दिए जा रहे हैं। मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निवेदन करूंगा कि मीटिंग के मिनिट्स रिलीज किए जाएं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संक्षिप्त पृष्ठभूमि
दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान प्रशांत भूषण ने कई बार धमकी दी कि वे पार्टी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे क्योंकि उन्हें उम्मीदवारों के चयन पर कुछ आपत्ति थी। हममें से कुछ किसी तरह इस मुद्दे को चुनाव तक शांत रखने में सफल रहे। आरोप था कि योगेंद्र यादव अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और इसके कुछ सबूत भी रखे गए। अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव के बीच मतभेद सुलझने की हद से बाहर चले गए और उनके बीच विश्वास का संकट था। 26 फरवरी की रात जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उनसे मिलना चाहते थे, अरविंद ने ये संदेश दिया कि अगर ये दो सदस्य पीएसी में रहेंगे तो वो संयोजक के तौर पर कार्य नहीं कर पाएंगे। 4 मार्च को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की यही पृष्ठभूमि थी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
योगेंद्र यादव ने कहा कि वो समझ सकते हैं कि अरविंद उन्हें पीएसी में नहीं देखना चाहते, चूंकि अरविंद के लिए उनके साथ काम करना मुश्किल है इसलिए वो और प्रशांत पीएसी से बाहर रहेंगे लेकिन उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में दो फॉर्मूले उनके द्वारा पेश किए गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

-पीएसी का पुनर्गठन हो और नए सदस्य चुने जाएं। इसके लिए होने वाले चुनाव में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे।
-पीएसी अपने वर्तमान रूप में ही काम करती रहे और योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे।

मीटिंग कुछ समय के लिए रुक गई और मनीष व अन्य सदस्यों ने दिल्ली टीम के आशीष खेतान, आशुतोष, दिलीप पांडेय और अन्य से मशविरा किया। इसके बाद मनीष ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी का प्रस्ताव रखा। संजय सिंह ने इसका समर्थन किया। मैं इन दो कारणों की वजह से वोटिंग से बाहर रहा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

-अरविंद पीएसी में अच्छे से काम कर सकें इसके लिए मैं इस बात से सहमत हूं कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पीएसी से बाहर रह सकते हैं और कुछ दूसरी महत्वपूर्ण भूमिका ले सकते हैं।
-मैं उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर रखने के प्रस्ताव के विरोध में था खासकर तब जब कि वे खुद अलग होना चाहते थे। इसके अलावा उन्हें हटाने का ये फैसला दुनिया भर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के खिलाफ है।

यानी, मैं उनके पीएसी से बाहर जाने से सहमत था लेकिन जिस तरह से और जिस भावना से ये प्रस्ताव लाया गया वो अस्वीकार्य था। इसलिए मैंने गैरहाजिर रहने का निर्णय लिया। दूसरी जानकारियां मीटिंग के मिनट्स जारी होने पर बाहर आ सकती हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये कोई विद्रोह नहीं है और न ही पब्लिसिटी का कदम है। मैं प्रेस में नहीं जाऊंगा। मेरे इस कदम के चलते मेरे खिलाफ प्रत्यक्ष या परोक्ष कार्रवाई हो सकती है, तो ऐसा हो जाए।

जय हिंद

Advertisement. Scroll to continue reading.

मयंक गांधी


मूल पत्र अंग्रेजी में है जिसे मयंक गांधी ने अपने ब्लाग पर अपलोड किया हुआ है… मूल पत्र को यहां भी दिया जा रहा है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Dear Volunteers,

I am extremely sorry that I am breaking the diktat of not speaking to anyone outside on what transpired in the National Executive meeting, yesterday. Generally, I am a disciplined soldier of the party.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Arvind used to say that when they were coming out of the joint draft committee meeting of the Lokpal in 2011, Kapil Sibal used to ask them not to reveal anything to the outside world. Arvind used to answer that it was his primary duty to inform the nation about the proceedings, as he was not a leader but a representative of the people. Truth and transparency was all that he had.

My presence in the National Executive is only as a representative of the volunteers. And I would be dishonest to accept the gag order. The volunteers cannot be removed from the equation; they are the source of the party. Rather than get information from selective leaks and stray statements, I have decided to give some factual details of the meeting in the public domain.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Last night I was told that disciplinary action would be taken against me, if I revealed anything. So be it – my first allegiance is to the higher truth. Here is an essence of the meeting with regards to removal of YY and PB, based on my understanding. I would request NE to release the minutes of the meeting.

Short background
During the Delhi campaign, Prashant Bhushan had threatened multiple times that he will hold press conference against the party, because of his concerns on candidate selection. Some of us were successful in somehow or other to stave off the threat till the elections. It was alleged that Yogendra Yadav was conspiring against Arvind and some evidences were produced. There were also operational irreconcilable differences and trust deficit between AK, PB and YY

Advertisement. Scroll to continue reading.

On 26th Feb night when members of the NE went to meet him, Arvind conveyed that he will not be able to work as Convenor, if these two members were part of the PAC. That was the background of the NE on 4th March.

NE meeting
Yogendra said that he understood that Arvind did not want them in PAC, as it was difficult to him to work together. He and Prashant would be happy to stay out of PAC, but they should not be singled out. Two formulas were put forward by him.

Advertisement. Scroll to continue reading.

· That the PAC be reconstituted and new PAC members be elected through voting. PB and YY will not put their candidature.

· That PAC continue to function in the present form and YY and PB would not attend any of the meetings.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The meeting broke for some time and Manish and others conferred with the Delhi team of Ashish Khetan, Asutosh, Dilip Pandey and others. After reassembling, Manish proposed a resolution that YY and PB be removed from the PAC and it was seconded by Sanjay Singh.

I abstained to vote, because of two contrary reasons

Advertisement. Scroll to continue reading.

1. Arvind needs a smooth working in the PAC. So, I agreed that PB and YY may be out of PAC and take some alternate important roles.

2. I was taken aback by the resolution of removing them publicly, especially as they themselves were willing to leave.Also, this decision to sack them was against the overwhelming sentiments of volunteers from all over the world.

Advertisement. Scroll to continue reading.

So, while I agreed that they can step down from the PAC, the manner and intention behind the resolution was not acceptable. Hence, the decision to abstain.

The other details may come when the minutes of meeting is released.

Advertisement. Scroll to continue reading.

This is not a revolt, nor is this some publicity ploy. I will not go to the press. There may be some repercussions overt and covert against me. So be it.

Jai Hind

Advertisement. Scroll to continue reading.

Love

Mayank Gandhi

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ सकते हैं….

केजरीवाल से मेरा मोहभंग… दूसरी पार्टियों के आलाकमानों जैसा ही है यह शख्स…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

योगेंद्र-प्रशांत निष्कासन प्रकरण से केजरीवाल की लोकप्रियता में तेजी से कमी आई

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement