न्यूज24 में कंसल्टेंट मयूर शेखर झा पर भी एस्सार घराना रहता है मेहरबान

Share the news

प्रसिद्ध उद्योगपति रुईया परिवार द्वारा संचालित एस्‍सार समूह की मेहरबानी पत्रकार मयूर शेखर झा पर भी रही है. पीआईएल में 26 अक्‍टूबर 2012 का एक ईमेल शामिल किया गया है जिसमें पत्रकार मयूर शेखर झा के 15 दोस्‍तों के लंच के लिए साउथ एक्‍सटेंशन स्थित गेस्‍ट हाउस बुक करने का आग्रह किया गया है. एनडीटीवी प्राफिट और हेडलाइंस टुडे में वरिष्‍ठ पद पर काम कर चुके मयूर शेखर झा इन दिनों न्यूज24 में कंसल्टेंट हैं.

मयूर शेखर झा का इस बारे में कहना है कि उन्होंने फेमिली के साथ लंच के लिए गेस्‍ट हाउस का इस्‍तेमाल किया और मैंने खाने-पीने का भुगतान भी किया था. मयूर के मुताबिक अपने दोस्‍त प्रशांत रुईया के साथ दोस्‍ती के आधार पर मैंने इस सुविधा का इस्‍तेमाल किया था. मयूर शेखर झा का कहना है कि जिस समय की यह घटना है, उस दौरान वे किसी भी मीडिया संगठन के साथ नहीं जुड़े थे. मयूर शेखर झा हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 के साथ इन दिनों बतौर कंसल्टेंट जुड़े हुए हैं.

संबंधित खबरें…

एचटी समिट के लिए एक करोड़ के प्रायोजक जुगाड़ने की जिम्मेदारी मुझे दी जाती थी : अनुपमा

xxx

एस्सार के ‘रिश्तेदार’ तीन पत्रकारों की नौकरी गई, लेकिन ‘बड़े वाले रिश्तेदार’ नितिन गडकरी का मंत्री पद बरकरार

xxx

तीन कार्पोरेट परस्त पत्रकारों के नाम का खुलासा, ये हैं- संदीप बामजई, अनुपमा ऐरी और मीतू जैन

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “न्यूज24 में कंसल्टेंट मयूर शेखर झा पर भी एस्सार घराना रहता है मेहरबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *