सौमित्र रॉय

प्रधानमंत्री जी,
- जब हमारी सीमा में न कोई घुसा है, न हमारी ज़मीन किसी के क़ब्ज़े में है तो लद्दाख में 5 हफ़्ते से तनाव क्यों है?
- जनरल स्तर की बैठकें क्यों हुईं?
- क्यों कहा गया कि चीन 2 KM पीछे हट गया?
- तनाव कम करने की कोशिशें क्यों हो रही थीं?
- भारतीय सेना किसके टेंट हटाने गई थी?
- हमारे 20 बहादुर जवान क्यों शहीद हुए?
इन सवालों को सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंह में दुपट्टा बांधकर निकल लिए।
और भक्त गरियाने लगे- कांगी, वामी…
मोदी से बड़ा मासूम और कोई होगा क्या?
उन 20 जवानों की आत्माएं आज सोच रही होंगी कि जब चीन हमारी ज़मीन पर घुसा ही नहीं और न हमारी ज़मीन चीन के क़ब्ज़े में है तो हम आख़िर शहीद ही क्यों हुए?