हरियाणा बेस्ड न्यूज़ चैनल खबरें अभी तक से बड़ी सूचना आ रही है। एडिटर इन चीफ़ पद से मुकेश राजपूत ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इस बाबत उन्होंने फ़ेसबुक पर लिख कर एलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मुकेश राजपूत दिल्ली शिफ़्ट होंगे। वे एक नए लाँच होने वाले चैनल की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। सम्पर्क किए जाने पर मुकेश राजपूत ने इस्तीफ़े की पुष्टि की लेकिन आगे की पारी तैयारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उचित समय पर वो आगे की योजना का खुलासा करेंगे।
मुकेश राजपूत मीडिया में 1995 से हैं। करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी। फिर सहारा समय, voice of india, p7 news में कार्यरत रहे। etv हरियाणा, news18 पंजाब हरियाणा हिमाचल में बतौर सम्पादक कार्यरत रहे।