खबर फास्ट चैनल के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत साधना ग्रुप के साथ की है. उन्हें यहां रेजीडेंट एडिटर बनाया गया है. मुकेश की साधना ग्रुप के साथ ये दूसरी पारी है.
मुकेश ने अपने करियर का प्रारंभ 1998 में प्रभात खबर अखबार के पटना संस्करण में रिपोर्टर / सब एडिटर के रूप में किया. फिर वे ईटीवी गए जहां हैदराबाद आफिस में बुलेटिन प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत रहे. मुकेश सहारा समय में बिहार के करेस्पांडेंट रहे. टोटल टीवी के दिल्ली आफिस में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट के रूप में कार्यरत रहे. साधना न्यूज दिल्ली में पहली पारी के दौरान वे बिहार झारखंड के हेड के रूप में काम कर चुके हैं.
Comments on “मुकेश कुमार ‘खबर फास्ट’ से पहुंचे साधना ग्रुप, बने रेजीडेंट एडिटर”
Congratulations for new position and responsibilities.
बेहद सरल व मिलनसार स्वभाव के आदरणीय मुकेश सर काफी अनुभवी और प्रगतिशील विचारधारा के वरिष्ठ पत्रकार है।
आपके नेतृत्व में चैनल नाइ बुलंदी को प्राप्त करेगा। हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सर।
साभार
संजीव दुबे
संपर्क-6392046039
बेहद सरल व मिलनसार स्वभाव के आदरणीय मुकेश सर काफी अनुभवी और प्रगतिशील विचारधारा के वरिष्ठ पत्रकार है।
आपके नेतृत्व में चैनल नई बुलंदी को प्राप्त करेगा। हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सर।
साभार
संजीव दुबे
संपर्क-6392046039
बहुत बहुत बधाई मुकेश भैया को , साधना ग्रुप से नई पारी शुरुआत करने के लिए ।