Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

दो मुस्लिम पत्रकार भिड़े, गोकसी का आरोप लगाने पर एक ने दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा

सुलतानपुर से खबर है कि टीवी9 भारतवर्ष के पत्रकार फरीद अहमद उर्फ अर्शी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. ये मुकदमा गो-कसी करवाने का आरोप लगाने पर सुल्तानपुर नगर कोतवाली में दर्ज हुआ है.

सुलतानपुर में सोशल मीडिया पर इंडिया वाइस के पत्रकार जावेद अख्तर ने टीवी 9 भारतवर्ष के पत्रकार के ऊपर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर टीवी9 के पत्रकार फरीद अहमद उर्फ अरसी ने इंडिया वाइस के पत्रकार पर गोकसी करवाने व रुपये वसूलने का आरोप लगाया था.

इसको लेकर जिले में चर्चा हुई तो इंडिया वाइस के पत्रकार जावेद अख्तर ने कोतवाली नगर में जाकर टीवी 9 के पत्रकार फरीद अहमद उर्फ अरसी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

देखें क्या कुछ लिखा है एफआईआर में-

इस बारे में पत्रकार फ़रीद अहमद अर्शी का पक्ष पढ़ें-

आपको अवगत कराना है कि ये हर जनपद में करीब करीब है कि कई गुट पत्रकारों के बने हुए हैं ऐसा सुल्तानपुर में भी है लेकिन इन सबमे एक अहम बात ये है कि जो खबर मेरे ऊपर एफ आई आर के मुताबिक चलाई गई है उसमें जो अहम बिंदु हैं वो ये कि जावेद अख्तर नाम के जिस व्यक्ति को मोहरा बनाया गया है उससे मेरी बात 21फरवरी से नही हुई है और उसका नम्बर भी मैंने ब्लॉक कर दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दूसरी बात की इन सबके पीछे आशुतोष मिश्र नाम के पत्रकार (जो etv भारत मे है) द्वारा साजिश रचकर की जा रही है। पूर्व में एक पी डब्लू डी के je से वसूली का प्रकरण मैंने उठाया था।

इन्ही आशुतोष के ऊपर पूर्व में एक मिठाई विक्रेता ने वसूली का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी वजह इनको जागरण से निकाला गया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

और मंडी सचिव हीरालाल से भी वसूली जैसे प्रकरण भी है
हीरालाल इनसे भी पूछा जा सकता है। इन्ही आशुतोष मिश्र ने एक 377 के मुलजिम के पक्ष में पीड़ित को धमकाने का आरोप लगाया था जिसको मैंने भी सोशल मीडिया में निंदा की थी।(जिसकी शिकायत की कॉपी मैं आपको भेज रहा हूँ।

बहरहाल मुकदमा पेशबंदी के लिए लिखाया गया जिससे मेरी छवि धूमिल की जा सके और इन्ही की वजह से जावेद को आगे कर मुकदमा लिखवाया गया। पुलिस ने पत्रकारों के विरुद्ध लिखे जाने वाले मामलों में विशेष रुचि रखती है इसको भी जानना ज़रूरी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. आशुतोष मिश्र,

    August 12, 2021 at 7:17 pm

    कथितपत्रकार फरीद अहमद अर्शी के खिलाफ पूर्व में जिला पंचायत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। विकास भवन में हिस्ट्रीशीटर के साथ हिंदी खबर के पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव से बवाल और धमकी देने का मुकदमा और इंडिया वाइस के पत्रकार जावेद अहमद पर गोकशी के आरोप में कथित पत्रकार अर्शी पर मुकदमे से चर्चित रहे। और भी कई मुकदमे से अर्शी का नाम जुड़ा है। बताया जाता है कि ईटीवी चैनल समेत कई प्रतिष्ठानों से अवैध वसूली के प्रकरण में इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। जिला पंचायत आवास और निजी दुकान कब्जा करने के मामले में सार्वजनिक रूप से जलील किए जा चुके हैं। मेरे पूर्व में दैनिक जागरण कार्यकाल के दौरान इनकम टैक्स और खाद्य विभाग के छापे की खबर से नाराज व्यापारी की तरफ से 156/3 का मुकदमा लिखा गया था। जिसमें फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। व्यक्तिगत रंजिश से गैर प्रमाणित आरोप लगाकर बदनाम करना इनकी फितरत है। अवैध कारनामों के खुलासे और दर्ज हो रहे मुकदमों से इन दिनों कथित पत्रकार अर्शी बौखलाए हुए हैं। इस वजह से आपके पोर्टल के माध्यम से अनर्गल आरोप लगाते हुए मुझे बदनाम कर रहे हैं।
    आशुतोष मिश्र, संवाददाता ईटीवी भारत, सुल्तानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement