: (कानाफूसी) : एक राष्ट्रीय चैनल है… दिल्ली के दिल कनाट प्लेस के नजदीक है… उसके संपादक जी के बारे में वहीं के टेक्निकल के कर्मचारियों ने नाम दिया है राष्ट्रीय हुदहुद… कुछ उन्हें सीएसओ यानी चीफ सुपरवाइजिंग अफसर बोलते हैं… वजह यह कि वे आजकल चैनल में काम करने वाले कर्मचारियों का पहचान पत्र चेक करते हैं… एक दिन एक कर्मचारी आई कार्ड गले में नहीं लटकाए था तो उसके पीछे-पीछे टॉयलेट तक पहुंच गए…
आजकल दोपहर और शाम को रिसेप्शन पर बैठ जाते हैं… यह देखने के लिए कि कौन-कौन कैंटीन में बैठा है और कौन–कौन कितनी देर तक चाय पीता है… खाना खाने के लिए लोगों को जाने देने से उन्हें गुरेज है… दिलचस्प यह है कि उनके तीन-चार चहेते सज्जन लोग बाहर जाकर लगातार चाय-पान, सिगरेट पीते-खाते रहते हैं… लेकिन मजाल है कि किसी के खिलाफ वे बोलें… बहरहाल इस चैनल में इसे लेकर चकल्लसबाजी का दौर जारी है..
Comments on “संपादक जी को टेक्निकल के कर्मचारियों ने नाम दिया है- ‘राष्ट्रीय हुदहुद’!”
मूर्ख संपादक ! चैनल में खबर क्या चल रही है, इससे संपादक का कोई वास्ता नहीं है । सही मायने में इसे खबर की समझ ही नहीं है। बस मालिक का वफादार बनने के लिए पूरे दिन चुतियापा करता रहता है।