एक खबर चर्चा में है कि इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया की राइट हैंड निधि कौशिक को टरमिनेट कर दिया गया है.. यह भी कहा जा रहा है कि निधि कौशिक को टरमिनेट कर मैनेजमेंट ने दीपक चौरसिया को संदेश दे दिया कि वो जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं….. सूत्रों के मुताबिक निधि कौशिक के जिम्मे कोई काम नहीं था…. आफिस तभी आती थीं जब दीपक चौरसिया आते थे….
सूत्रों का कहना है कि उनके काम न करने को लेकर एचआर हेड शिखा रस्तोगी ने सवाल उठाए तो निधि कौशिक बदतमीजी पर उतर आई…. इस पर एचआर हेड ने उनसे इस्तीफा मांग लिया…. तब निधि ने इस्तीफा देने से मना कर दिया…. इसके बाद एचआर हेड ने निधि को टरमिनेट कर 5 मिनट में फ्लोर छोड़ देने को कहा…. इसके बाद एडमिन ने भी निधि को फ्लोर खाली करने को कह दिया…. निधि चली गईं….
आगे की कहानी….