दैनिक जागरण मेरठ से सूचना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण चार महीने में ही नीरज गुप्ता को बुलंदशहर से और अवनींद्र कमल को शामली से वापस मेरठ बुला लिया गया है. ये लोग ब्यूरो चीफ की हैसियत से इन जिलों में कार्यरत थे. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन के पास इन लोगों की करतूतों के कुछ प्रमाण पहुंचाए गए. इसी के बाद इन्हें फौरन वापस बुलाने का फैसला हुआ. बताया जा रहा है कि लोकेश पंडित और प्रवीण वशिष्ट को इन जिलों का चार्ज सौंपा गया है.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.