Nirendra Nagar-
पहले मैं फ़ेसबुक पर आने वाली हर फ़्रेंड रिक्वेस्ट को बिना विस्तृत जाँच-पड़ताल के मंज़ूर कर लेता था लेकिन जबसे एक फ़ेक बंदे ने मेरे एक मित्र के डीटेल्स चुराकर उसके नाम से रिक्वेस्ट भेजी और अगले दिन उसके नाम से पैसे माँगे, तबसे मैं सावधान हो गया हूँ।
अब मैं फ़्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले देख लेता हूँ कि व्यक्ति कौन है, क्या सोचता है, क्या लिखता है, कहीं भक्त तो नहीं। अगर प्रोफ़ाइल में कोई खूबसूरत चेहरा हो तो मैं और सतर्क हो जाता हूँ।
आज ईशा मलिक नाम से एक अनुरोध आया। प्रोफ़ाइल लॉक्ट थी सो मुझे एक बार रिक्वेस्ट ओके करनी पड़ी। इसके बाद पेज पर जाकर देखा तो वहाँ केवल प्रोफ़ाइल इमेज वाला एक पोस्ट था। और कुछ नहीं। आश्चर्य की बात यह भी थी कि तब तक 300 से ज़्यादा लोग उसके फ़्रेंड बन चुके थे जिनमें मेरी जान-पहचान वाले दो लोग भी थे।
मुझे समझ में नहीं आता कि खूबसूरत चेहरे वाली ऐसी सिंगल पोस्ट प्रोफ़ाइल बनाकर लोग क्या हासिल करते होंगे। क्या यह कोई जाल होता है लोगों को फँसाने का? पता नहीं। मैंने तो तुरंत उसे अनफ्रेंड कर दिया। आप भी कोई रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय सतर्क रहें।
पुनश्च : अभी मुझे किसी ने बताया कि यह क्या मामला है, इसका संकेत तो तस्वीर के नीचे ही है। जीभ का मतलब ऑरल सेक्स और बूँदों का मतलब आप जानते ही हैं।