Chandan Srivastava : कुछ पैसे लेकर The Times of India ने आज एक पेड न्यूज अयोध्या विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में छापी है। इस पेड न्यूज में मतदाताओं के बयान कुछ इस प्रकार छपे हैं-
‘लड़के की सच्चाई से हम बहुत प्रभावित हैं। पिछले साल पीस पार्टी को वोट दिए थे लेकिन इस बार हाथी को देंगे।‘
‘उसका मुसलमान होना उसके जीत की गारंटी है।‘
हमें उनके मुसलमान होने से कोई मतलब नहीं। हमारा वोट हाथी को ही जाता है।‘
और अंत में प्रत्याशी का बयान है-
‘यहां एससी मतदाताओं की संख्या 80 हजार है और मुसलमान की 60 हजार। यदि इन दोनों का 70% वोट भी हमें मिलता है तो एससी का 55 हजार और मुसलमान का 30 हजार वोट होगा। जिससे हमारी जीत सुनिश्चित है।‘
इससे ज्यादा बिकी हुई राजनीतिक खबर मैनें तो आज तक नहीं पढी है। यदि आपने पढी हो तो बताईएगा।
लखनऊ के पत्रकार और वकील चंदन श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.