नई दिल्ली। मैनेजमेंट गुरु और प्लानमैन मीडिया व आईआईपीएम के मालिक अरिंदम चौधरी के खिलाफ कर्मचारियों ने शनिवार को संस्थान के बाहर जूते पॉलिश कर अपना रोष प्रकृट किया। विरेध प्रदर्शन के चलते फजीहत से बचने के लिए अरिंदम चौधरी को संस्थान में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एल्युमिनी मीट को स्थगित करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि कंपनी के सैंकड़ों कर्मचारियों को पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया गया है।
इससे पहले भी कर्मचारियों ने अपना गुस्सा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन कर निकाला था। कर्मियों ने फैसला लिया कि अगर बकाए वेतन का जल्द भुतान नहीं किया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कर्मचारियों का कहना है इस मामले को लेकर वे चुप नहीं बैठने वाले हैं। उधर कंपनी कर्मचारियों में फूट डालने के लिए साजिश करने में लगी हुई है। कुछ कर्मचारियों को वेतन और अन्य प्रकार के प्रलोभन देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नाराज कर्मियों की एकता को तोड़ा जा सके।
इसे भी पढ़ेंः
Comments on “अरिंदम चौधरी के ऑफिस के बाहर कर्मचारियों ने जूता पॉलिश कर किया विरोध प्रदर्शन (देखें तस्वीरें)”
he has to pay me a more than a million… biggest fraud hav ever met.