ट्वीटर पर राजदीप सरदेसाई ने एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें वह एक टी शर्ट दिखा रहे हैं जिसे उनकी बेटी ने गिफ्ट किया है. इस ब्लैक टीशर्ट पर इंडियन मीडिया के सौजन्य से लिखा है कि यह टीशर्ट सफेद है.
इस तस्वीर को राजदीप ने ट्वीट करते हुए बेटियां देने के लिए इश्वर को धन्यवाद दिया और वर्ष 2021 का स्वागत करते हुए लिखा कि अभी तो बस ये बस शुरुआत है.
इस तस्वीर व ट्वीट को रीट्वीट किया यूपी के सीएम के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने. उनने लिखा कि कैश फार वोट से लेकर सीडब्ल्यूजी तक सब पर यूपीए को क्लीन चिट देने वाले आज की मीडिया पर तंज कस रहे हैं.
मृत्युंजय की प्रतिक्रिया का जवाब राजदीप सरदेसाई ने अपने अंदाज में दिया. देखें-