दिवाली से पहले आईटीवी नेटवर्क और इंडिया न्यूज़ से बड़ी ख़बर आई है. मैनेजमेंट ने संस्थान में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का गिफ़्ट दिया है. ख़ास कर उन लोगों को मैनेजमेंट ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, जो ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ संस्थान के साथ जुड़े रहे. इनमें एक नाम इंडिया न्यूज़ के इनपुट एडिटर राकेश कुमार सिंह का भी है.

राकेश कुमार सिंह को मैनेजमेंट ने आईटीवी नेटवर्क के समूह के इनपुट हेड की ज़िम्मेदारी सौंपी है. यानी आईटीवी नेटवर्क से जुड़े सभी प्लेटफ़ॉर्म के लिए कंटेंट की प्लानिंग और इनपुट का ज़िम्मा राकेश कुमार सिंह सँभालेंगे. इंडिया न्यूज़, न्यूज़ एक्स, आईटीवी नेटवर्क के रीजनल चैनल, वेबसाइट और अख़बार इन सभी के लिए इनपुट हेड की भूमिका में राकेश कुमार सिंह के सामने चुनौतियाँ हैं तो एक बड़ा अवसर भी.
राकेश कुमार सिंह के पास दो दशक का अनुभव है. वो प्रोफेशनल एथिक्स के साथ ख़बरों को कवर करते हैं. राकेश कुमार सिंह के करीबी लोगों की माने तो उन्होंने आईटीवी नेटवर्क के साथ महज़ नौकरी का नाता नहीं रखा, वो दिलो-जान से पूरे ग्रुप की तरक़्क़ी के लिए काम करते हैं. यही वजह है कि राकेश कुमार सिंह को मैनेजमेंट ने इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. आईटीवी नेटवर्क से जुड़े लोगों ने बताया कि राकेश कुमार सिंह बेहतरीन प्रोफेशनल होने के साथ-साथ एक बेहतर टीम लीडर और सुलझे हुए इंसान हैं. वो हमेशा टीम को साथ लेकर चलने में यक़ीन रखते हैं. अपनी टीम के हर साथी के सुख-दुख में साथ रहते हैं.
राकेश कुमार सिंह ने लंबे वक़्त तक संसद कवर किया है. इसके अलावा पीएमओ, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय से लेकर तमाम बड़े मंत्रालयों को सालों तक कवर किया है. सरकारी मंत्रालयों के अंदरखाने की खबर हो, इनसाइड स्टोरी हो या कोई बड़ी ब्रेकिंग, उनके हुनर का लोहा दुनिया कई बार मान चुकी है।पत्रकारिता में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राकेश कुमार सिंह केंद्र की सियासत की गहरी समझ रखते हैं। उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट से लेकर तमाम राष्ट्रीय दलों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की रिपोर्टिंग की है।
अपने लंबे करियर में उन्होंने कई चैनलों का सफर तय किया है। ‘सहारा समय’ के शुरुआती दिनों में ही कई ऐसी रिपोर्ट की, जिससे अलग पहचान बनी. राकेश सिंह ‘पी-7’ और ‘जी मीडिया’ में भी कार्यरत रहे हैं। 7साल से ज़्यादा समय से वो आईटीवी नेटवर्क के साथ काम कर रहे हैं. वो आईटीवी ग्रुप की कोर टीम का हिस्सा हैं.