न्यूज़18 के ETV नेटवर्क के सीनियर एंकर रवि मिश्रा का तबादला दिल्ली /एनसीआर कर दिया गया है. 2015 से वो ETV मुख्यालय हैदराबाद से अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनकी जिम्मेदारियों में इज़ाफ़ा करते हुए उनको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की खबरों के दिल्ली में होने वाले हर डेवलपमेन्ट को नेटवर्क के लिए लिए उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.
रवि मिश्रा दिल्ली से नेटवर्क के लिए स्पेशल शोज़ और इंटरव्यूज भी करेंगे. रवि मिश्रा को टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव रहा है. वो ETV के प्राइम टाइम एंकर हैं और कई शोज़ भी एंकर करते रहे हैं. ETV के पहले वो आजतक, ज़ी न्यूज़ और भास्कर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.