नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को साला- बहनोई भिड़ गए। दोनों के बीच तकरार काफी तेज होते-होते बची।
दरअसल कांग्रेस के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने बहस के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को असहाय मंत्री करार दिया। पत्रकार से नेता बने राजीव शुक्ला की इस कठोर टिप्पणी से उनके साले साहब और केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद तिलमिला गए। वे उस वक्त सदन में ही थे। वे कहने लगे कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि सुषमा स्वराज जी असहाय है। यूपीए सरकार थी असहाय उन्होंने सारी बहस को नई दिशा देते हुए कहा कि दरअसल पिछली यूपीए सरकार असहाय थी। उसके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असहाय थे। रवि शंकर प्रसाद जब ये सब कह रहे थे तब राजीव शुक्ला बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे अपने साले साहब की बात को। अनुराधा प्रसाद कौन… बता दें कि राजीव शुक्ला का विवाह रवि शंकर प्रसाद की छोटी बहन अनुराधा प्रसाद से हुआ है। अनुराधा प्रसाद न्यूज 24 टीवी चैनल की मैनजिंग डायरेक्टर हैं। राजीव शुक्ला और अनुऱाधा प्रसाद का साल 1988 में विवाह हुआ था। जानकारों का कहना है कि राजीव शुक्ला और रवि शंकर प्रसाद में बहुत मधुर संबंध हैं। हां, दोनों अलग-अलग दलों में जरूर हैं।
( ‘दट्स हिंदी’ से साभार)