देहरादून : पहले एकाउंट हेड फिर यूनिट हेड और अब एच आर हेड ने राष्ट्रीय सहारा देहरादून को बेसहारा कर दिया।
ताजा जानकारी के अनुसार एच आर हेड शशांक अग्रवाल ने सहारा से त्यागपत्र दे दिया है। फिलहाल वे नोटिस पीरियड पर हैं । उन्होंने देहरादून में ही अमर उजाला ज्वाइन किया है । वैसे यह इनकी घर वापसी है ।
Comments on “सहारा छोड़ अमर उजाला गये एच आर हेड शशांक अग्रवाल”
Haan pankaj. Tum jaise logo se peecha chuta. Naukiri mili ya nahi…..hahaha.
शशांक जी को बधाई, वैसे मैनजमेंट में जल्दी सेटिंग कर लेते हैं आप, चाहे वो सहारा का हो या अमर उजाला का ?
वरिष्ठ पदों के सत्तारूढ़ कुर्सी छोड़ चले गए। जिनको नही मिली वो पड़े हैं। सहारा में 15 अगस्त झंडा कौन लहराता हैं ?
शशाक जी को बधाई ।पर सहारा वाला काम मत करना…कभी कभी टाइम निकाल कर ब्यूरो आफिस मे काम करने वाले लोगों से बात भी कर लेना ।