दिल्ली : साहित्य अकादमी, दिल्ली ने वर्ष 2014 के लिए 22 भाषाओं में अपने जिन वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 19 दिसंबर 2014 को की थी, उन सभी 24 भाषाओं के वार्षिक अकादमी पुरस्कार सोमवार, 9 मार्च 2015 को नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दिए जाने हैं। पुररस्कार वितरण समारोह कमानी ऑडिटोरियम, दिल्ली में शाम 5.30 बजे से आयोजित किया गया है।
हिंदी के लिए यह पुरस्कार वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.रमेशचंद्र शाह और उर्दू में मुनव्वर राना को देने की घोषणा की गई है। साहित्य अकादमी पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शाल एवं एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। उस समय साहित्य अकादमी ने दो भाषाओं, मणिपुरी एवं संस्कृत के लिए अकादमी पुरस्कारों की घोषणा नहीं की थी। साहित्य अकादमी का वार्षिक पुरस्कार 24 भाषाओं में दिया जाता है।