मैच का हीरो मोहम्मद शमी
चौक चौराहे पर चर्चा मोहम्मद शमी की
मोहम्मद शमी ना होते तो हम सेमीफाइनल से बाहर हो जाते
पूरी सोशल मीडिया पर शमी ही छाए हैं
मगर ये अख़बार राजस्थान पत्रिका मोहम्मद शमी का नाम तक भूल गया। इसने केवल ‘शमी ने 7 विकेट चटकाए’ लिखकर अपना जातिवादी और धर्मवादी रूप दिखा डाला।
कल के हीरो शमी की न कोई फ़ोटो और न कोई ख़बर। ये नीच हरकत है, सुधर जाओ..

अब दैनिक जागरण का हाल देखिए-
कोई शाह नाम का नया प्लेयर आया है उसकी वजह से टीम फाइनल में पहुंच गई।
