फोकस टीवी से संजीव श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे एडिटर इन चीफ हुआ करते थे. संजीव करीब दो साल से इस ग्रुप के साथ थे. बताया जा रहा है कि फोकस टीवी को बंद कर दिया जाएगा. मतंग सिंह के पाजीटिव मीडिया ग्रुप से नवीन जिंदल का जो करार था, वो खत्म हो चुका है. जिंदल अब खुद की तरफ से नया चैनल लाएंगे और फोकस के अधिकतर स्टाफ को उसमें एकोमोडेट करेंगे. संजीव श्रीवास्तव के विदा होने के बाद जिंदल अब मीडिया की कमान किसी दूसरे वरिष्ठ पत्रकार को सौंप सकते हैं. इसको लेकर कई नामों की चर्चा है.
भड़ास तक अपनी बात आप bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ सकते हैं…
Comments on “फोकस टीवी बंद होगा, संजीव श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा”
Need Affordable Hair Transplant Call HOS @ +91-9911170709
Read More: http://goo.gl/yB4Z6p