जी ग्रुप के सुभाष चंद्रा से लंबी लड़ाई लड़ रहे नवीन जिंदल का फोकस टीवी वाला प्रयोग फ्लाप रहा. इस कारण मतंग सिंह से लिए गए फोकस टीवी को बंद कर दिया जाएगा. इसके एडिटर इन चीफ संजीव श्रीवास्तव इस्तीफा दे चुके हैं. नवीन जिंदल ने नए सिरे से अपना मीडिया वेंचर खड़ा करने के लिए अबकी दाव शैलेष पर लगाया है. शैलेष ने न्यूज नेशन चैनल लांच किया और उसे टीआरपी में अच्छा खासा मुकाम दिलाया. शैलेष लंबे समय तक आजतक न्यूज चैनल में रह चुके हैं. वे कई चैनलों को लांच करा चुके हैं.
नवीन जिंदल ने शैलेष को अपने नए आने वाले नेशनल चैनल ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ (NIW) का एडिटर इन चीफ और सीईओ बनाया है. इस चैनल के अगले महीने लांच हो जाने की संभावना है. फोकस टीवी का स्टाफ इस चैनल में एकोमोडेट किया जाएगा. फोकस टीवी का सारा सेटअप इस चैनल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बस केवल चैनल का नाम और संपादक बदल गया है. चैनल लांच कराने वाली कंपनी का नाम एफ7 ब्रॉडक्रास्ट प्राइवेट लिमेटेड है. इस कंपनी के बैनर तले नेशनल चैनल के साथ एक रीजनल चैनल भी लांच होगा. इस कंपनी का संचालन एथिकल मीडिया ट्रस्ट नामक एक ट्रस्ट करता है जिसका संचालन नवीन जिंदल या उनसे जुड़े लोग करते हैं. शैलेष न्यूज नेशन से विदा होने के बाद फोकस टीवी से जुड़े थे लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ें…
Comments on “जिंदल के दो नए चैनल लांच कराएंगे शैलेष, बने सीईओ और एडिटर इन चीफ”
सर इस न्यूज चैनल मैं रिज्यूमे सेंड करना है मेल आई डी प्रोवाईड कराइए
sir hum be aap sath kaam karenge plz send me e mail id