पंजाब की भूमि से बड़े जोश खरोश से निकले दैनिक सवेरा टाईम्स के हरियाणा के भिवानी जिले में नगर सुधार मंडल मार्केट स्थित कार्यालय पर ताला लग गया है। कारण पिछले 4 माह से दैनिक सवेरा प्रबंधन द्वारा कार्यालय का किराया न भेजना बताया जा रहा है। मजबूरीवश सवेरा कार्यालय के ब्यूरो चीफ को किसी अन्य व्यवस्था से खबरें भेजनी पड़ रही है। बगल में ही पंजाब केसरी का कार्यालय है। हालांकि पंजाब केसरी व दैनिक सवेरा के मालिकों के बीच छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर कभी नहीं छोड़ते।