Vineet Kumar : वैसे तो न्यूज़ नेशन के सीईओ शैलेश कुमार सभा-संगोष्ठी में अपने को इमरजेंसी के दौर का पत्रकार बताते फिरते हैं और मौजूदा मीडिया की खुलेआम आलोचना करते हुये ये दावा भी करते हैं कि उन पर खबर चलाने और चुनने का दबाव न तो सरकार की तरफ से होते हैं और न ही मालिक की तरफ से…
लेकिन चैनल पर मोदी सरकार बनने के बाद से बल्कि उससे कुछ पहले से ही जिस तरह की एकतरफा और TTM (ताबड़तोड़ तेल मालिश) की स्टोरी धुँधाधार स्टोरी चल रही है, शैलेश कुमार ने इमरजेंसी के दौरान बिना किसी के दबाव में यदि ऐसी ही पत्रकारिता सीखी है तो जय प्रकाश और लोहिया की आत्मा अपने साथ इस सीईओ के जोड़कर देखे जाने पर ज़रूर कराह रही होगी….
युवा मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार के फेसबुक वॉल से.
इसे भी पढ़ सकते हैं…
‘न्यूज नेशन’ के सीईओ और एडिटर इन चीफ शैलेश का इस्तीफा
xxx
Comments on “शैलेश की TTM पत्रकारिता”
यह विनीत कुमार है कौन चूतिया … इसको अब तक खबर क्या होती है समझ में नहीं आया। एक तो चैनल आया जो थोड़ा ढंग की खबरें दिखाता है . हड़बड़-गड़बड़ नहीं करता वो चैनल भी इस साले को खराब लगता है … यह जब पैदा नहीं हुआ होगा तो शैलेष कुमार पत्रकारिता के शीर्ष पर रहे होंगे… क्यूं छापते हो यार इन बेहूदों और बेवकूफों को