एक बड़ी खबर न्यूज नेशन टीवी न्यूज चैनल की तरफ से आ रही है. इस चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ शैलेश ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि संपादकीय कामकाज को लेकर मैनेजमेंट से हुए मतभेद के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. शैलेश के नेतृत्व में ही न्यूज नेशन चैनल को लांच किया गया और देखते ही देखते इसे सफल चैनलों की श्रेणी में ला खड़ा किया. न्यूज नेशन का यूपी-यूके रीजनल न्यूज चैनल भी लांच हुआ और यह भी कुछ ही दिनों में पकड़ बनाने में कामयाब हुआ.
#shailesh
शैलेश के इस्तीफे को लेकर जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं. न्यूज नेशन चैनल के न्यूज रूम में शैलेश के इस्तीफे की बात सबको बताई जा चुकी है. चैनल का पूरा स्टाफ शैलेश के जाने से स्तब्ध है. इस चैनल को शुरू करने और खड़ा करने में शैलेश को सौ फीसदी क्रेडिट जाता है. तमाम विपरीत बातों और माहौल के बावजूद शैलेश ने कई नए प्रयोग चैनल के माध्यम से किए और साबित किया कि बेहतर-स्वस्थ कंटेंट से भी चैनल को अच्छी टीआरपी दिलाई जा सकती है. न्यूज नेशन में नया एडिटर इन चीफ कौन होगा, यह पता नहीं चल पाया है. न्यूज नेशन में कार्यरत लोग अब अपने करियर को लेकर भी आशंकित हैं क्योंकि जब नया एडिटर इन चीफ आता है तो वह पुराने लोगों की कई बहानों से छंटनी करता है और नए लोगों अपने खास लोगों की भर्तियां करता है.लंबे समय से ठीकठाक चल रहा न्यूज नेशन अब नए और अशांत दौर की तरफ प्रवेश कर रहा है.
अगर आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल कर दें.
इस पूरे मामले पर शैलेश खुद क्या कहते हैं, पढ़ें…
न्यूज नेशन ग्रुप से जुड़ा रहूंगा, डे-टुडे के अफेयर्स नहीं देखूंगा