
मदन मोहन सोनी-
30 सितंबर 2008 की सुबह पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लंबे अरसे तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 18 अक्टूबर को इस हत्याकांड के लिए रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को हत्या व महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रविधानों के तहत दोषी करार दिया था।
अब इस मामले में साकेत कोर्ट में सजा पर बहस के लिए होने वाली सुनवाई को टाल दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 24 नवंबर, 2023 को होगी।
पिछली सुनवाई में मामले में सजा-पूर्व रिपोर्ट समेत कई दूसरे दस्तावेज कोर्ट में दाखिल नहीं हो पाने की वजह से कोर्ट ने सजा की अवधि पर अदालत ने 26 अक्टूबर को निर्णय टाल दिया था।
मंगलवार को सजा पर बहस के दौरान कोर्ट ने दोषियों की तरफ से दाखिल हलफनामे पर डीएलएसए से वेरिफिकेशन रिपोर्ट की मांग की है। इस रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए कोर्ट ने डीएलएसए को 24 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की है। रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट सजा का ऐलान करेगी।