नीचे दो वीडियो लिंक हैं. पहले में बलिया के सुरेमनपुर रेलवे प्लेटफार्म पर बैंड बाजा डांस है. दूसरे में इस डांस और भीड़ पर स्टेशन मास्टर सुरेमन पुर टीएन यादव का बयान है. बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में हुआ डांस चर्चा का विषय बन गया है. हजारों लोगों ने बिना प्लेटफार्म टिकट लिये स्टेशन पर नाच का खूब मजा लिया. जनता ने खुश होकर नाचने वाली को पैसे भी खूब दिए.
स्टेशन मास्टर ने कहा कि प्लेटफार्म पर जो नाच हो रहा है वह गैर-कानूनी है लेकिन नाच बहुत अच्छा हो रहा है, उसे होने दीजिये. ये डांस उस वक्त कराया गया जब BSP नेता मुक्तेश्वर सिंह ने BSP को छोड़ कर BJP का दामन थाम लिया. इसके बाद वह पहली बार बलिया आ रहे थे तो ट्रेन लेट हो गयी. स्वागत में खड़े हजारो लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भाजपा के आयोजकों ने प्लेटफार्म पर ही अश्लील डांस शुरू करा दिया.
वीडियो देखने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें…
https://www.youtube.com/watch?v=tvBy-YrVPJ0
xxx
https://www.youtube.com/watch?v=4o7-ZkfWgCA
बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट.