Yashwant Singh : सूर्या समाचार नामक एक चैनल में वहां कार्यरत लड़की का यौन शोषण होता है. वीडियो एडिटर से लेकर आईटी हेड तक लड़की की गरिमा को तार-तार करते हैं पर चैनल मालिक अग्रवाल चुप रहता है. यह अग्रवाल प्रियागोल्ड कंपनी का मालिक भी है जो अब चैनल चला रहा है. बाद में अग्रवाल आरोपियों को निकालने की बजाय पीड़िता को ही चैनल से निकाल देता है.
इस पूरे प्रकरण को भड़ास पर प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर में सूर्या समाचार को विवादित चैनल बताया गया क्योंकि यहां हमेशा रखने-निकालने का सिलसिला चलता रहता है और संपादक तो ऐसे बदले जाते हैं जैसे कपड़े. इसी चैनल में लड़कियों का यौन शोषण होता है लेकिन कुछ लड़कियां चुप्पी साध लेती हैं. जो आवाज उठाती है उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. इससे संबंधित खबरें भड़ास पर छपती रहती हैं.
इन खबरों से नाराज चैनल के मालिकों ने किसी कथित वकील को मेरा नंबर दिया. कथित इसलिए कह रहा कि इसकी भाषा से नहीं लग रहा ये सुप्रीम कोर्ट का वकील होगा. इन कथित वकील का मेरे पास फोन आता है और लगते हैं हड़काने. वो खुद को थानेदार का बाप बताने लगे.
मैंने फोन काट कर इन्हें ब्लाक तो कर दिया लेकिन लगा कि इस प्रकरण को लिख देना चाहिए ताकि ऐसे सुपारीबाज कथित वकील को थोड़ा सबक भी मिले. इस बकलोल के नंबर पर फोन कर जरा पूछिए कि कोई पोर्टल अगर गलत खबर छापता है तो उसे आप नोटिस भेजेंगे या फोन कर खुद को थानेदार का बाप बताते हुए हड़काएंगे…
कथित वकील का फोन नंबर ये है : 9871418115
ये है बातचीत का टेप….
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
ये हैं वो दो खबरें जिनके छपने के कारण सूर्या समाचार प्रबंधन की तरफ से भड़ास संपादक को धमकी दिलवाया जा रहा है…
‘सूर्या समाचार’ में महिला पत्रकार से छेड़छाड़, नोएडा पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट
xxx
Comments on “‘सूर्या समाचार’ चैनल की तरफ से भड़ास संपादक को मिली धमकी, सुनें टेप”
फोन करने वाला कोई वकील फ़क़ील नहीं कोई फक्कड़ लगता है
यशवंत जी का लिखने का स्टाइल तो जोरदार है ही, इनके फोन पर बात करने का स्टाइल तो और भी धमाकेदार है। अब जरूरत है की आप अपनी इसी स्टाइल में VLOG शुरू कर दीजिए।
भड़ास के लिए कोई नया नही है ये, आपकी ऊर्जा को बढ़ाता है ऐसा मामला, आपकी कार्यशैली को शत शत नमन ।
भड़ास मीडिया भारत वर्ष की 125 करोड़ से अधिक जनता की निष्पक्ष आवाज है। भड़ास मीडिया जगत और मिशन पत्रकारिता की आन बान शान है,भड़ास पत्रकारिता जगत का सूर्य है,जिसको कोई झुठला नही सकता,सत्य पराजित नही होता परेशान हो सकता है,अब जिस दौर का भड़ास निर्माता है उस दौर में सत्य न परेशान होता है और न ही पराजित,सत्य की जय हो,सत्य की विजय,जय भड़ास,जय यशवंत