Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

भारतीय मूल के ब्रिटिश हिंदी लेखक तेजेन्द्र शर्मा ‘मेंबर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर’ सम्मान से अलंकृत

अंग्रेज़ी के गढ़ में हिन्दी साहित्य का सम्मान… लंदन : हिंदी साहित्य के लिये वह पल अविस्मरणीय था जब भारतीय मूल के ब्रिटिश हिंदी लेखक तेजेन्द्र शर्मा को राजघराने के प्रिंस चार्लस ने “मेंबर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर” सम्मान से अलंकृत किया। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेज़ा में की सिफ़ारिश पर महारानी एलिज़ाबेथ ने तेजेन्द्र शर्मा के नाम को इस सम्मान के लिए अपनी मंज़ूरी दी थी। तेजेन्द्र शर्मा यह सम्मान पानेवाले पहले भारतीय हैं जिन्हे हिंदी लेखन, हिंदी साहित्य की सेवा और सामुदायिक एकजुटता की  गतिविधियों के लिए यह सम्मान मिल रहा है। अलग-अलग श्रेणियों में यह सम्मान ओम पुरी, सलमान रूशदी, वी. एस. नायपाल, विक्रम सेठ, अनीश कपूर आदि कई हस्तियों को मिल चुका है।  भारत में इन्ही सम्मानों की तर्ज़ पर पद्म-सम्मान दिए जाते हैं।

अंग्रेज़ी के गढ़ में हिन्दी साहित्य का सम्मान… लंदन : हिंदी साहित्य के लिये वह पल अविस्मरणीय था जब भारतीय मूल के ब्रिटिश हिंदी लेखक तेजेन्द्र शर्मा को राजघराने के प्रिंस चार्लस ने “मेंबर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर” सम्मान से अलंकृत किया। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेज़ा में की सिफ़ारिश पर महारानी एलिज़ाबेथ ने तेजेन्द्र शर्मा के नाम को इस सम्मान के लिए अपनी मंज़ूरी दी थी। तेजेन्द्र शर्मा यह सम्मान पानेवाले पहले भारतीय हैं जिन्हे हिंदी लेखन, हिंदी साहित्य की सेवा और सामुदायिक एकजुटता की  गतिविधियों के लिए यह सम्मान मिल रहा है। अलग-अलग श्रेणियों में यह सम्मान ओम पुरी, सलमान रूशदी, वी. एस. नायपाल, विक्रम सेठ, अनीश कपूर आदि कई हस्तियों को मिल चुका है।  भारत में इन्ही सम्मानों की तर्ज़ पर पद्म-सम्मान दिए जाते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि तेजेन्द्र शर्मा ने अपने साहित्य लेखन के जरिए पिछले दो दशकों से विभिन्न समुदायों के बीच एकजुटता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के सांसद गैरेथ टॉमस का कहना है कि ब्रिटेन से प्रकाशित हिंदी की अकेली साहित्यिक पत्रिका” पुरवाई” के संपादक तेजेन्द्र शर्मा ने अपनी संस्थान “कथा यू के” के जरिए सामाजिक सौहार्द्र का बड़ा काम किया है।

लेबर पार्टी के ही एक दूसरे सांसद वीरेंदर शर्मा ने कहा है कि वे तेजेन्द्र शर्मा के साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ ब्रिटेन में प्रवासी हिंदी साहित्य का मुख्य विषय भारत के प्रति अतीत-मोह है वहीं तेजेन्द्र शर्मा का लेखन हमेशा ब्रिटेन के जीवन को फ़ोकस करता रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तेजेन्द्र शर्मा ने अपने पिता श्री नन्द गोपाल मोहला और दिवंगत पत्नी इंदु को अपने लेखन का श्रेय देते हुए कहा कि ब्रिटेन की महारानी द्वारा किसी हिन्दी लेखक को उसके साहित्यिक अवदान के लिये सम्मानित किया जाना एक ऐतिहासिक घटना है। इससे हिन्दी को वैश्विक भाषा बनने में बल मिलेगा। उन्होंने अपना पुरस्कार हिन्दी साहित्य जगत को समर्पित करते हुए अपने गुरूजनों को भी याद किया।

भारत से तेजेन्द्र शर्मा की पुत्री आर्या विशेष रूप से अपने पिता के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचीं। भारत की यह टीवी अदाकारा अपना पिता का सम्मान होते देख गौरवान्वित अनुभव कर रही थी। उनके साथ ही साथ तेजेन्द्र शर्मा के एअर इण्डिया ज़माने से मित्र श्री यादव शर्मा एवं काउंसलर ज़किया ज़ुबैरी भी समारोह भी तेजेन्द्र शर्मा के साथ थे। ज़किया जी का मानना है कि तेजेन्द्र शर्मा ने न केवल ब्रिटेन में बल्कि पूरे विश्व में हिन्दी का झण्डा ऊंचा किया है। तेजेन्द्र शर्मा सही मायने में हिंदी के पहले वैश्विक कथाकार हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पंजाब के जगराँव में 21 अक्टूबर 1952 को एक साधारण परिवार में जन्में तेजेन्द्र शर्मा की लगभग दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है । उन्हे भारत मे साहित्य लेखन के लिए दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है जिसमे केंद्रीय हिंदी संस्थान का  डॉ मोटुरी सत्यनारायण सम्मान (2011),  उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रवासी भारतीय साहित्य भूषण सम्मान (2013), हरियाणा साहित्य अकादमी सम्मान (2012), मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग का निर्मल वर्मा सम्मान (2017),  महाराष्ट्र साहित्य अकादमी सम्मान (1995),  भारतीय उच्चायोग लंदन का हरिवंश राय बच्चन सम्मान (2008) प्रमुख हैं।

तेजेन्द्र शर्मा ने लंबे समय तक एयर इंडिया में काम करने के बाद 1998 में ब्रिटेन में बस गए। उन्होने दूरदर्शन और आकाशवाणी के साथ साथ कुछ समय बी बी सी लंदन में भी काम किया। उन्होंने नाना पाटेकर के साथ अन्नु कपूर की फिल्म “अभय” में अभिनय किया था। उनकी संस्था “कथा यू के” हर साल ब्रिटिश संसद में किसी भारतीय लेखक को इंदु शर्मा अंतरराष्ट्रीय कथा सम्मान प्रदान करती है।  इन दिनों वे ब्रिटिश रेलवे में काम करते हुए अपने नए उपन्यास लिखने में लगे हुए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Hindi Literature honoured in the Bastion of English….

Advertisement. Scroll to continue reading.

London : It was a special day for Hindi Literature when the British Hindi writer of Indian Origin Mr. Tejinder Sharma was honoured with “The Member of the Order of the British Empire.”  Tejinder received his award for “Contribution to Hindi Literature and Community Cohesion in the city of London at the hands of Prince Charles in a grand investiture held at the   Buckingham Palace.
Tejinder Sharma’s name was referred to the Queen by the British Prime Minister Teresa May. He is the first Hindi writer to receive this honour for his contribution to the Hindi Literature. In various categories personalities like Om Puri, Salman Rushdie, V.S. Naipaul, Vikram Seth and Anish Kapoor have received this honour. Taking a cue from these awards, in India Padam Awards are given every year.

British MP of the Ruling Conservative Party Mr. Bab Blackman commented that Tejinder Sharma through his writings has been trying to create Community Cohesion for over two decades. The Opposition MP Gareth Thomas was all praise for Tejinder Sharma the Editor of Purvai the only Hindi magazine published from London. The role of the Hindi editor in Community cohesion was specially underlined.
Another Labour Party Member Virender Sharma confirmed that he has been involved personally in the literary activities of Tejinder Sharma. “While other Hindi writers were deeply involved with Nostalgia in their writings, Tejinder Sharma’s focus in his writings has been the life in Britain.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Tejinder’s daughter Aarya Sharma; his long-standing friend Mr. Yadav Sharma of Air India and the close family friend & Labour Party Councillor Mrs. Zakia Zubairi attended the event. Aarya, a TV artist in India, had specially flown from Mumbai to be on her father’s side on his special day.

Mrs. Zubairi expressed her gratitude to the Queen for recognizing the contribution of Tejinder Sharma for this great honour. It has enhanced the status of Hindi Language and Literature. British MPs across the party-line supported the candidature for this award is a matter of great pride and satisfaction. This award has established the Literary, Cultural and Community Cohesion movement of our organization Katha UK in a big way.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Tejinder Sharma credited his late father Shri Nand Gopal Mohla and wife Indu for his literary writing. He termed this as a colossal moment for Hindi literature and language when the British Monarch herself has honoured a Hindi writer with such honour. He dedicated his award to the entire Hindi literary world and remembered his teachers from school and college days.

Born on 21 October 1952 in jagraon (Punjab) to a simple family, Tejinder Sharma has authored around a dozen books. He has been the recipient of various awards in India including The Kendriya Hindi Sansthan Agra’s Dr. Moturi Satyanarayan Samman (2011), UP Hindi Sansthan’s Pravasi Bhartiya Sahitya Bhushan Samman (2013), Haryana Sahitya Acadamy Samman (2012), Maharashtra Sahitya Academy Samman (1995), Indian High Commission, London’s Harivansh Rai Bachhan Samman (2008) and Madhya Pradesh Government’s Nirmal Verma Samman (2017).

Advertisement. Scroll to continue reading.

Tejinder Sharma worked over two decades with Air India as a Flight Purser. He came to settle in the United Kingdom in 1998. He had short stints with All India Radio, Doordarshan and BBC World Service Radio in London. He acted in Annu Kapoor’s film Abhay with Nana Patekar. His organization Katha UK gives an annual Indu Sharma Katha Samman to a writer from Hindi in the House of Commons, London. He, at present, is working the London Overground Railways and is busy completing his new novel.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. डॉ आर बी भण्डारकर

    January 13, 2019 at 3:36 pm

    श्री तेजेन्द्र शर्मा बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न साहित्यकार हैं।उन्हें बहुत बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement