दुनिया की नायाब और हसीन इमारतों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और इसकी ख़ूबसूरती के क़ायल हो जाते हैं। लेकिन ताजमहल में जाने के लिए जो टिकट ली जाती है, वो प्रयोग की हुई होती है। इसी टिकट का काला सच एक वीडियो में सामने आया है। वीडियो में एक विदेशी पर्यटक को एक हज़ार रुपये वाले टिकट देने की बजाए चालीस रुपए वाला टिकट थमा दिया जाता है। इस वीडियो से पुरातत्व विभाग से लेकर ताजमहल से जुड़े कई विभागों में हड़कंप मच गया है।
ताज़महल में टिकट के इस खेल से सरकार को राजस्व का करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है। ताजमहल के विदेशी टूरिस्ट को पश्चिमी गेट की विंडो से दी गई यूज की हुई टिकट। रोज़ होती है यूज की हुई टिकिटों से अवैध कमाई। केनरा बैंक के पास है ताज की टिकट का ठेका। वहीं पुरात्तव अधीक्षण भुवन विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो की जाँच पड़ताल की जा रही है। जो सच होगा, वह सामने आएगा। रीसेलिंग इज़ वेरी डिफिकल्ट। अगर 1000 का टिकट 40 में बेचेंगे तो ठीक नहीं है। यह कभी हो नहीं सकता है। लेकिन फिर भी इस वीडियो की सच्चाई की हम जांच करेंगे।
देखें वीडियो…
आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट. संपर्क : 9411948123