वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक सुबह सवेरे के प्रधान संपादक उमेश त्रिवेदी की माताजी श्रीमती जमुनादेवी त्रिवेदी का वैकुन्ठवास दिनांक 14 जनवरी 2016 को इंदौर में हो गया है। अंतिम यात्रा शुक्रवार दिनांक 15 जनवरी 2016 को सुबह 10, बजे हमारे निवास प्लेटिनम बंगलो आशीर्वाद बिल्डिंग के सामने, अरविन्दो अस्पताल परिसर उज्जैन रोड, इंदौर से सयाजी मुक्तिधाम विजय नगर इंदौर को जाएगी।
शोकाकुल: किंशुक त्रिवेदी, अंशुल त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, अजय त्रिवेदी, पुष्कल त्रिवेदी, दिव्यांश त्रिवेदी एवं समस्त त्रिवेदी परिवार।