दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में करीब 50 वकीलों ने जज को धमकाया और सुनवाई करने से रोका। जज ने वाकया आर्डर में लिखकर जिला जज को कॉपी भेजी है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के आपसी विवाद पर डाली गई एक याचिका की सुनवाई के दौरान डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविन्द्र मनचन्दा की तरफ से जिला बार संघ ने ये हंगामा किया।
मनचन्दा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के ओएसडी रहे हैं और आरोप है कि इनके इशारे पर ही वकीलों ने कोर्ट में ये हंगामा किया। जज ने अपने आर्डर में सब कुछ विस्तार से लिखा है। इसे पढ़ने पर पूरा माज़रा स्पष्ट हो जाता है। चर्चा है कि ये आर्डर मीडिया के सामने भी लाया जा चुका है लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने मीडिया को भी मैनेज कर लिया है। आर्डर की कापी भड़ास के पास है जिसे यहां प्रकाशित किया गया है।