पत्रकार जगेंद्र सिंह को जलाकर मार देने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल हो गई है। मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ संघर्षरत रहे जगेंद्र सिंह की मौत से पहले का एक दर्दनाक विडियो पुलिस की करतूत का खुलासा करता है। वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। इस बीच बताया जा रहा है कि आरोपी मंत्री को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द ही बर्खास्त करने जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=rzgtfH_aPuY
इस वीडियो में विडियो में बुरी तरह झुलसे हुए जगेंद्र बता रहे हैं कि कैसे शाहजहांपुर के कोतवाल ने पांच-छह पुलिसवासों के साथ मिलकर उन्हें जिंदा जलाया। जगेंद्र विडियो में दर्द से बिलखते हुए कहते हैं, ‘मुझे पीट देते, जिंदा क्यों जलाया? अगर मंत्री और उनके गुंडों को मुझसे कोई दुश्मनी थी तो वे केरोसिन डालकर जलाने के बजाए मुझे पीट भी सकते थे। इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय के साथ आई पुलिस टीम जबरन उनके घर में घुसी और उन्हें मारना शुरू कर दिया।’
खबर है कि अखिलेश सरकार जल्द ही आरोपी मंत्री राममूर्ति को बर्खास्त कर सकती है। मंत्री पर के खिलाफ एफआईआर में हत्या, आपराधिक साजिश, धमकाने और अशांति फैलाने के इरादे से बेइज्जत करने जैसी धाराओं का उल्लेख है।
Comments on “मौत से पहले छटपटाते जगेंद्र सिंह का दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ”
esa hone se ptrkaro me bhya phail gya hai
Kya pahle police nehi tha to dunia bahut accha tha raja sasan kaal me koi police nehi tha itna balatkar our itna khun khraba nehi tha police bik chuki hai neta ki juta chati hai hum kitna bhi coment kare police walo ko kya pata na o facebook kya hai whatsaaps kya hai jante hi nehi o to gadhe hai apni malik ka awaz sunte hai