मीडिया में यंगस्टर आजकल बड़े लोगों संग सेल्फी लेने और सितारों के साथ अपना प्रेम जाहिर करने आते हैं… कल नोएडा में किडजेनिया के लांच समारोह में शाहरुख खान आए.. जाहिर है लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन शाहरुख आए तो पागल होना लाजमी था… जीआईपी मॉल के बाहर भीड़ लग चुकी थी… शाहरुख ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू की… कुछ नई लड़कियों का ग्रुप जो जागरण, फैशन डॉट कॉम और कुछ अन्य संस्थाओं से आईं थी, उन्हें देख कर लग रहा था कि वो केवल खान को देखने आई हैं… उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोई लेना देना नहीं है … और हुआ भी वही…
एक नामी चैनल की पत्रकार ने जब शहरुख से असहिष्णुता पर सवाल पूछा तब पी.आर. और शाहरुख खान, दोनों ने जवाब देने से मना कर दिया… पर फैशनेबल महिला पत्रकारों के ग्रुप को इससे कुछ लेना देना न था… इसी ग्रुप की एक लड़की ने जल्द ही माइक पकड़ कर बोला- शाहरुख आईलव यू… आप मेरी जान हैं…. शाहरुख ने भी उतर दिया… i will marry u…
ये सुन वो नई नवेली पत्रकार पागल हो गई और शाहरुख के सामने ही बचकानी हरकत करने लगी… अभी ये खत्म ही नहीं हुआ था कि उसी ग्रुप की दूसरी लड़की खड़ी हुई और बोली… शाहरुख मैं पत्रकारिता को अलग रखती हूं और ये कहूंगी कि मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं, मैं यंहा सिर्फ आपके साथ फोटो लेने आई हूं।
सवाल ये है कि क्या एडिटर लोग अपने पत्रकारों को समझा कर नहीं भेजते… आप वहां काम करने जा रही हैं न ही उसकी फैन बनने… अगर आप उसे सर पर चढाएंगे तो वो आपको कुछ नहीं समझेगा… आज समझ आया कि सलमान खान क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस में यंग लड़कियों से बात नहीं करते, क्यों सलमान किसी युवा को इंटरव्यू नहीं देते। अगली बार संस्थान ऐसी जगहों पर उसको भेजे जो पत्रकार ही हो, न कि फैन बनकर पहुंचे।
युवा पत्रकार विपुल कश्यप की रिपोर्ट. संपर्क : kashyap.vipul28@gmail.com
Comments on “शाहरुख खान को देखकर पागल हो जाने वाली ये महिला पत्रकार क्या पत्रकारिता करने लायक हैं!”
भई, पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े अखबार सन्मार्ग की एक युवा पत्रकार अन्नु राय ने कोलकाता के पंचसितारा होटल में चल रहे पत्रकार सम्मेलन में रणबीर कपूर को खुलेआम किस्स किया था। आनंदबाजार पत्रिका ने इस आशय का फोटो भी प्रकाशित किया था।