अमर उजाला डॉट कॉम के अंदर की खबर… एक्सक्लूसिव… अगर आप चाहें तो क्रॉस चेक कर लें। कंटेंट का कोई भी बंदा बता देगा। एकदम सच्ची खबर है। हॉफ पैंट और सिर में सनी देओल की तरह रुमाल बांधकर ऑफिस आते हैं अमर उजाला डॉट कॉम के सलाहकार क्रिएटिव हेड… दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद, यहां तक कि गुड़गांव में भी शायद ही कोई ऐसा प्रोफेशन ऑफिस हो जहां लोग हॉफ पैंट पहनकर काम करते हों। लेकिन नोएडा स्थित अमर उजाला में ऐसा हो रहा है।