Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आ गया पूनावाला का नया बयान! निहितार्थ समझिए

अदार पूनावाला द्वारा अपनी ‘गर्दन उड़ाए जाने वाली बात’ कहना बहुत चर्चा का विषय बन रहा है लेकिन कोई यह ठीक से नहीं बता रहा कि यह बात किस संदर्भ में कही गयी थी? जनसत्ता की आज की खबर है कि लंदन के एक अखबार के साथ बातचीत के दौरान यह प्रश्नकर्ता ने पूछा कि उनकी नजर में कोविड के कारण भारत में पैदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है? इसी के जवाब में पूनावाला ने कहा, “अगर मैं सही उत्तर दे दूं या कोई भी उत्तर दे दूं तो मेरी गर्दन उड़ा दी जाएगी…मैं चुनावों या कुंभ मेले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह बहुत संवेदनशील बात है.’’

गिरीश मालवीय-

अदार पूनावाला का ताजा बयान आ गया है वे कह रहे हैं कि ‘हमारे पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ यूके में मीटिंग शानदार रही. पुणे में कोविडशील्ड का उत्पादन जोरों पर है. मैं कुछ दिन में वापस आने पर वैक्सीन उत्पादन की समीक्षा करूंगा.’

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके पहले जो कल उन्होंने जो बयान दिया था उनके बयान से भारतवासी होने के नाते हम सब शर्मिंदा हो रहे है, दुनिया भर में डोज़ के उत्पादन और बिक्री के लिहाज़ से सिरम इंस्टिट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता है. ओर उसका मालिक जो भारत का आठवां सबसे अमीर आदमी है वो कहता है कि ‘अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन के लिए उड़ान भरने के फैसले के पीछे की काफी हद तक वजह ‘दबाव’ है, क्योंकि मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता, भारत के पावरफुल लोग आक्रामक रूप से कॉल करके कोविशील्ड वैक्सीन की मांग कर रहे हैं। ‘कॉल करने वालों में भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्री, व्यापार मंडल के प्रमुख और कई प्रभावशाली हस्तियां शामिल हैं.

अभी भी इस बयान को उन्होंने गलत नही बताया है, न ही वह डिनायल मोड में है सुबह दिए नए बयान की ठीक से समीक्षा की जानी चाहिए उन्होंने इस नए बयान में बस यह एश्योरेंस दिया है कि पुणे की फैक्ट्री में कोविशील्ड का उत्पादन पहले की तरह जारी रहेगा फिर वो कहते हैं मैं ‘वैक्सीन उत्पादन की समीक्षा करूंगा.’ यानी कितने डोज किस राज्य को या केंद्र सरकार को देने है इस बात का डिसीजन वो ही अंतिम रूप से लेंगे……चूंकि वह इंडिया में नही है तो उन पर अब किसी का दबाव नही चलेगा कि हमे पहले दिए जाए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बयान की दूसरी बड़ी बात यह है कि वे कह रहे हैं ‘हमारे पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ यूके में मीटिंग शानदार रही’…..इस बात को ठीक से समझना होगा कि पूना की फैक्ट्री से कोविशील्ड का उत्पादन 6.5 करोड़ प्रति महीना होता है यह बात अदार पूनावाला पिछले साल के अप्रेल से कह रहे थे कि पुणे की फैक्ट्री की हमारी उत्पादन क्षमता को हम 10 करोड़ डोज पर मंथ तक ले जाएंगे शुरू में उन्होंने कहा था कि यह काम हम मार्च 2021 में कर।लेंगे, लेकिन नही किया बीच मे वहाँ आग लगने की खबरें भी आई, फिर उन्होंने कहा कि यह काम जुलाई 2021 तक होगा लेकिन हमें केंद्र सरकार तीन हजार करोड़ अनुदान दे, मोदी सरकार ने काफी हीला- हवाली करते हुए उन्हें तीन हजार करोड़ दे दिये….. लेकिन दो दिन पहले उन्होंने एक आश्चर्यजनक बयान दिया कि अपने ‘सप्लाई कमिटमेंट को पूरा करने के लिए हम भारत के बाहर वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरु करने की तैयारी में हैं।’

यानी इस उपरोक्त बयान में इस बात पर पर मोहर लग गयी है कि वह भारत मे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के बजाए विदेश में नयी फैक्टरी लगाकर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी। संभवतः वह पहले विदेशी आर्डर को पूरा करेगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारत मे इस वक्त स्थिति यह है कि एक अनार और सौ बीमार वाली है राजस्थान के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन देने के लिए ऑर्डर भी दे दिया, भूपेश बघेल सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ डोज की खरीद को मंजूरी दे दी गई है, भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को 3000 करोड़ रुपये का एडवांस दे चुकी है. इस पैसे में आने वाली वैक्सीन की कीमत 150 रुपये प्रति वैक्सीन ही होगी.

यानी सबको तुरन्त वेक्सीन चाहिए और वेक्सीन का निर्माण 6.5 करोड़ पर मन्थ ही है…… बाकी वेक्सीन का न तो बहुत ज्यादा प्रोडक्शन हो रहा है न आगामी महीनो में बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है, रूस की वेक्सीन बहुत पहले ही आ जानी चाहिए थी अब कुछ लाख डोज जरूर आयी है पर वह ऊँट के मुंह मे जीरे के समान है…..

Advertisement. Scroll to continue reading.

अदार पूनावाला पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो ये कैसे कह रहे हैं कि राज्यो को तो हम 300 रु में डोज देंगे लेकिन केंद्र को हम 150 में देंगे उन्होंने अब तक 160 रु में ही केंद्र को यह डोज दी है इसका एक संभावित कारण यह भी हो सकता है कि अर्ली प्रोडक्शन से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की लाखो डोज नियर एक्सपायरी हो रही थी
सरकार ने भी जल्दबाजी में इसे आपातकालीन मंजूरी दी और कोविशील्ड का इस्तेमाल शुरू हुआ देश के डीसीजीआइ ने आश्चर्यजनक रूप से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके कोविशील्ड के उपयोग की अवधि उसके निर्माण की तारीख से छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने तक कर दी ………

लेकिन अब वो डोज खत्म हो गयी है ……तो उसने नयी कीमत का एलान किया है जो विश्व के कई देशों मे दी गयी कोविशील्ड से कही अधिक है……

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से जवाब तलब किया है शायद इन्ही सब गतिविधियों से घबराकर वह विदेश चले गए हैं………

खैर जो भी हो इस नए बयान के संदर्भ में यह कहा जा सकता है कि बिल गेट्स जो वैक्सीन इंडस्ट्री के कोलम्बस है ओर उनके अदार पूनावाला से गहरे संबंध भी है शायद उन्ही के बीच बचाव किये जाने के कारण बीच की राह निकली है…… रही बात उनके जल्द भारत आने की वह फिलहाल।मुमकिन नही लग रहा…….

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement