रायपुर से एक दुखद खबर है. युवा पत्रकार अहफ़ाज़ रशीद नहीं रहे. उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अहफाज रशीद साधना न्यूज़ के छत्तीसगढ़ी बुलेटिन से जुड़े थे. उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद एस्कॉर्ट्स फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. युवा पत्रकार के निधन से छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में शोक की लहर है.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाएं