Yashwant Singh-

महानगरों की खराब हवा की शुद्ध करने वाली ये मशीन कितनी कारगर?
वाटर प्योरीफायर के बाद अब एयर प्योरीफायर की बारी है. दिल्ली, नोएडा जैसे महानगरों की हवा बेहद खराब है. लोग सांस और फेफड़ों की तमाम बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. ऐसे में बाजार को हवा शुद्ध करने की मशीनें बेचने का मौका मिल गया है.
एक मित्र के जोरदार रिकमंडेशन पर एयर प्योरीफायर ले आया हूं. आज लगता है चैन की नींद आएगी.
ये हवा में पीएम2 लेवल को नार्मल करता है.
नए आए इस सामान के साथ थोड़ा प्रयोग करना तो बनता है. सो, एक वीडियो भी तैयार हो गया.
देखिए और सोचिए. किस हवा में हम लोग सांस ले रहे हैं.
महानगरों की खराब होती हवा को शुद्ध करना बड़ी चुनौती… लोग अब घरों में लगाने लगे हैं एयर प्योरीफायर. देखें एक प्रयोग जब एयरप्योरीफायर मशीन के सामने मोमबत्ती और धूपबत्ती जलाया गया तो पीएम2 लेवल कहां पहुंच गया.
Video- घर में अगरबत्ती या धूपबत्ती या मोमबत्ती जलाते हों तो इस वीडियो को जरूर देखें… फेफड़े के कैंसर को दे रहे हैं दावत…