पत्रकार अजीत राठी के बारे में खबर आ रही है कि उन्हें एबीपी न्यूज के देहरादून आफिस में नियुक्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक राठी देहरादून में एबीपी न्यूज के रीजनल चैनल की जिम्मेदारी सम्भालेंगे. अजीत राठी इससे पहले अमर उजाला और ‘के न्यूज़’ में काम कर चुके हैं. वहीं देहरादून में एबीपी न्यूज में नेशनल की जिम्मेदारी ध्रुव मिश्रा के पास है. ध्रुव मिश्रा पहले से ही एबीपी न्यूज के साथ जुड़े हुए हैं.
शिवम सोनी ने भोपाल में अनादि tv न्यूज़ चैनल छोड कर स्वराज एक्सप्रेस SMBC न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया है. उन्हें न्यूज़ एंकर बनाया गया है. वे अनादि tv में 6 महीने ही रहे. स्वराज एक्सप्रेस भोपाल से संचालित होने वाला sp त्रिपाठी जी का चैनल है जो एमपी, सीजी, यूपी की खबरें दिखता है. शिवम ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातक किया है.
जी समूह के वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) मेहराज दुबे को हटा दिया गया है. जवाहर गोयल द्वारा जी मीडिया के एडिटर-इन-चीफ की कमान संभालने के बाद कई बदलाव हुए हैं. इसी में से एक मेहराज दुबे की विदाई भी है. मेहराज एनडीटीवी इंडिया में भी रह चुके हैं.