Supriya Roy : आलोक तोमर को गये हुये 6 बरस हो रहे हैं। प्रति वर्ष सब मित्रगणों की ओर से आलोक की स्मृति में एक विषय पर विमर्श आयोजित होता है। इस बार यह कार्यक्रम रविवार 19 march अपरान्ह ठीक चार बजे स्पीकर हॉल, कॉंस्टीट्यूशन क्लब एनेक्सि, रफ़ी मार्ग पर हो रहा है।
आपसे विनती है कि कृपया जरूर आयें और अपनी सहभागिता से आलोक तोमर को याद करें। ई- निमंत्रण कार्ड संलग्न है। वैसे इसकी कोई ज़रूरत भी नहीं है। आप अपने इष्ट मित्रों को आमंत्रित कर सकते हैं। आप सभी का हृदय से स्वागत।
स्व. आलोक तोमर की पत्नी और पत्रकार सुप्रिया रॉय की एफबी वॉल से.