अमर उजाला हरिद्वार का कार्यालय बर्थडे मनाने का स्थान भी बन गया है. शहर की कांग्रेसी नेत्री वंदना गुप्ता का जन्मदिन अमर उजाला के कार्यालय में मनाया गया.
अमर उजाला के इंचार्ज निशांत खली ने बुके देकर वंदना गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर केक काटा गया. आयोजन में आफिस के सभी कर्मी शरीक हुए.
कांग्रेस नेत्री की खुशी में शामिल हुए अमर उजाला परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वंदना गुप्ता को केक खिलाकर अपने समर्थन का इजहार किया.
यही नहीं सोशल मीडिया पर बकायदा फोटो अपलोड कर हर किसी के साथ इस फोटो को साझा भी किया गया.
हैरानी की बात यह है कि अखबारों के दफ्तरों में कभी भी इस तरह का चलन नहीं देखा गया है लेकिन हरिद्वार दफ्तर ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ कर रख दिए हैं.
देखें तस्वीरें-