नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार रजत अमरनाथ के पिता श्री अमरनाथ शर्मा का देहांत बीते महीने चौबीस दिसंबर को हो गया. आत्मा की शांति के लिए 4 जनवरी को प्रार्थना सभा और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है. श्री अमरनाथ शर्मा दिल्ली में डेसू में कैशियर के पद पर कार्यरत थे और हेड कैशियर के रूप में वर्ष 1997 में रिटायर हुए. ईमानदार और स्वाभिमानी श्री अमरनाथ शर्मा और उनका परिवार संघर्षों में पला बढ़ा. पिता ने परिवार के सदस्यों को हमेशा पढ़ने लिखने को प्रेरित किया. अपने पिता से बेहद प्रभावित रजत ने अपने नाम के आगे से जातिसूचक सर नेम हटाकर पिता का नाम लगा लिया, इस प्रकार वह रजत अमरनाथ के रूप में जाने गए.