मैं भड़ास 4 मीडिया के माध्यम से रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी जी से ये पूछना चाहता हूं कि आखिरकार क्या वजह है कि आपकी कम्पनी ने बीते दो वर्षों से अब तक अपने किसी भी जिला रिपोर्टर को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी है.
आपकी कंपनी फायदे में है लेकिन फिर भी आपको अपने जिले के रिपोर्टर का दुःख दिखाई नहीं दे रहा है.
ना आपने किसी का अब तक भुगतान किया, ना ही लेटर आईडी दी.
आपके साथ जो ये मुश्किलों भरा दौर चल रहा है ये शायद हम लोगो की बद्दुआएं ही हैं.
अर्नब जी और बद्दुआ मत लो. हमे हमारी मेहनत का पैसा दो.
आपसे अच्छे तो आजतक, एबीपी, इंडिया टीवी व अन्य चैनल हैं जो अपने जिला रिपोर्टर को हर महीने भुगतान करते हैं.