एंकर साक्षी जोशी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में पत्रकार अर्नब गोस्वामी और सुधीर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में साक्षी जोशी का कहना है कि इन दोनों तथाकथित राष्ट्रवादियों ने लूटा है देश को, इस लूट के बारे में मोदी सरकार को सब पता है. फिर भी क्यों नहीं हो रहा है कोई ऐक्शन? उनका कहना है कि ये लूटा पैसा देश को वापस चाहिए.
दरअसल वेबसाइट न्यूजलांड्री में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, आयुष तिवारी की. इसी रिपोर्ट के आधार पर साक्षी ने यूट्यूब वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि अर्नब और सुधीर दोनों मिलकर चालाकी से देश को लूटते रहे. आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर देश को 52 करोड़ की चपत लगाई है.
देखें साक्षी जोशी की पूरी रिपोर्ट-
नीचे क्लिक करें-
अर्नब सुधीर ने लगाया देश को चूना
इन्हें भी पढ़-देख सकते हैं :