एक बुरी खबर एनडीटीवी समूह से आ रही है. चैनल के मालिक प्रणय राय की बेटी का निधन हो गया. उनका नाम अश्रिका राय था. वे 45 बरस की थीं. वे अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गई हैं.
प्रणय राय और राधिका राय की सबसे बड़ी बेटी थीं अश्रिका राय. वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज हुआ और वे ठीक भी हो गईं लेकिन एक रोज अचानक उनकी हालत फिर से खराब हो गई. डाक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे चल बसीं.
प्रणय राय और पूरे एनडीटीवी परिवार के लिए आई इस शोक की घड़ी की खबर जिसे भी मिली, उसने इस ग़म में शरीक होकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व इस दुख को सहने की क्षमता प्रणय राय व परिवार को देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.