पलिया कलां। निघासन पुलिस द्वारा पत्रकार अटल दीक्षित के साथ मारपीट कर चालान भेजे जाने से क्षुब्ध यहां के पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल। मानव श्रृंखला बनाकर धरना दिया और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी पलिया को सौंपा।

उपजिलाधिकारी पलिया रेनू सिंह को दिए गए ज्ञापन में निघासन के पत्रकार अटल दीक्षित को पीड़ित करने के दोषी थानाध्यक्ष निघासन सहित सभी सिपाहियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की सीबीसीआईडी जांच करा उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देते समय नगर के वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल, हरीश श्रीवास्तव ,विवेक पांडे ,धीरज गुप्ता, विवेक अर्कवंशी, उमेश गुप्ता, महबूब आलम, रजत मिश्रा, रहमत अली गुड्डू सिद्दीकी ,विश्वकांत त्रिपाठी ,सोनू साहनी ,जय कुमार गुप्ता, शिशिर शुक्ला, निर्जेश मिश्रा , महेश सिंह भदौरिया,फारुख अहमद,जितेंद्र सिंह, राजीव गुप्ता, प्रतीक अग्निहोत्री, राहुल गुप्ता, गोविंद कुमार गोयल , राजेश भास्कर आदि मौजूद रहे।