बस्तर : जिले के थाना भानपुरी से लगे मावलीगुडा गाँव के स्कूल में पढ़ने वाली अवयस्क आदिवासी छात्रा के साथ एक युवक द्वारा पैशाचिक बलात्कार करने और बाद में बच्ची के गुप्तांग में मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाने जैसा लोमहर्षक कृत्य किये जाने की खबर है। इस पर मीडिया खामोश बताया गया है।
खबर की पुष्टि भनपुरी थाने ने कर दी है। इस पाशविक कृत्य का दोषी अभी गिरफ्त से बाहर है। घटना को कई दिन गुजर जाने के बावजूद आश्चर्य है कि इस मामले पर किसी भी चैनल या प्रिंट मिडिया में खबर देखने-सुनने को नहीं मिली, जबकि पीड़िता के नजदीकी रिश्तेदारों पर दबाव बनाए जाने की खबर भी मिल रही है।
पता चला है कि इसी क्षेत्र से प्रदेश की राजनीति और सरकार में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे एक आदिवासी नेता इस मामले में पीड़ित आदिवासी कन्या को न्याय दिलाने के बजाय इस मामले को दबाने में लगे हैं। गौरतलब है कि यह मामला सम्पूर्ण बस्तर के एकमात्र मंत्री केदार कश्यप के गृह ब्लाक और थाना का मामला है।
मजीठिया मंच एफबी वॉल से