Samar Anarya : बस सनद रहे कि रवीश कुमार का आज का शानदार प्राइम टाइम भी पतंजलि प्रायोजित है! बोले तो लड़ाई बहुत मुश्किल है, बहुत बहुत मुश्किल। Gentle Reminder: Even today’s gallant Prime Time of Ravish Kumar is sponsored by Patanjali. The battle is going to be difficult, very very difficult.
Subhash Rai : रवीश कुमार कह रहे हैं कि कुछ को छोड़कर सभी पत्रकार डर गये हैं। मुझे लगता है, वे खुद डरे हुए हैं। अगर प्रणव राय ने कोई गलती नहीं की है तो सरकार या सीबीआई उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकती। उन्हें अपनी जांच करने दें, आप जो काम कर रहे थे, वो करें। आप अगर यह समझते हैं कि सारी जनता अंधे कुएं में चली गयी है और वह सच और झूठ में फर्क करना भूल गयी है तो आप गलती कर रहे हैं। किसी सच को कई झूठ बोलकर कोई नहीं दबा सकता। न सरकार, न प्रेस, न वे, न आप।
पत्रकार द्वय समर अनार्या और सुभाष राय की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें…
सुधीर चौधरियों और रवीश कुमारों की बातों पर भरोसा क्यों न करें, बता रहे हैं यशवंत सिंह
xxx
एनडीटीवी पर छापे के पक्ष में पोस्ट और कमेंट लिखने वाले आदमी नहीं, पाजामा हैं!
xxx
मोदी सरकर में हिम्मत होती तो प्रणव रॉय अपनी दाढ़ी के बाल नोचते हुए तिहाड़ की रोटी तोड़ रहे होते!
xxx