BALLIA में नितिन गडकरी भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी की सभा में प्रत्याशी का नाम बार बार वीरेंद्र तिवारी लेते रहे। और, देखिए, भाषण के आखिर में कितना हवाई टाइप का वादा करते हैं गड़करी। इसी को कहते हैं चुनावी भाषण। कुछ भी बोल जाइए, कुछ भी पेल जाइए।
बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के समर्थन में आज केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी फेफना विधानसभा के बलिया के गड़वार क्षेत्र में पहुंचे। यहाँ उन्होंने अपने बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के लिए विशाल जनसभा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बीजेपी उम्मीदवार का नाम बार बार भूलते नजर आये। उपेंद्र तिवारी की जगह बार बार विरेंद्र तिवारी संबोधित कर रहे थे। मंत्री जी एक ही बार नहीं बल्कि कई बार अपने उम्मीदवार का नाम सही नहीं ले पाये। मैदान में बैठी जनता भी काफी आश्चर्य चकित थी।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट.
ये भी देखें….
पूरे भाषण में आलू आलू करते रहे लेकिन आलू का भाव नहीं बता पाए नितिन गडकरी, देखें वीडियो : https://youtu.be/-qI6pSh9sEE