अलीगढ़ के थाना देहली गेट में रोरावर मामले को लेकर थाना हाईजैक कर हंगामा करने वाले भाजपाइयों ने दो पत्रकारों को भी धकिया दिया। दोनों में एक प्रिंट से और दूसरे किसी चैनल के पत्रकार थे।
बताया जा रहा है कि मारपीट में दूसरे पत्रकार की शर्ट तक फट गई। थाने में पत्रकारों की पिटाई होते देख पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पत्रकारों को अलग किया और थाने से बाहर भेज दिया।
थाना देहली गेट क्षेत्र में रोरावर स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर दूसरे समुदाय द्वारा निर्माण कराए जाने पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता देहली गेट थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन की सूचना पर दो पत्रकार जब थाने में घुस रहे थे तभी अंदर जाने को लेकर उनकी बहस एक युवा कार्यकर्ता से हो गई।
कहासुनी के दौरान ही थाने में मौजूद कुछ कार्यकर्ता दोनों पत्रकारों पर टूट पड़े और एक के बाद एक कई थप्पड़ों की बौछार कर दी। पत्रकारों की पिटाई से थाने में अचानक से अफरा तफरी मच गई।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल दोनों पत्रकारों का बचाव किया और उन्हें थाने से सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो मारपीट के बाद का है। इसमें पुलिसकर्मी दोनों पत्रकारों का बीच-बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देखें वीडियो- bjp karkarta patrakar hangama