बॉबी नामक महिला के दो वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह बीजेपी के कई नेताओं के नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो देखने पर ऐसा लगता है, महिला को यह बिलकुल पता नहीं था कि वह जो कुछ बोल रही है उसे रिकार्ड भी किया जा रहा है. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर छाया हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि पीएनबी स्कैम से ध्यान बंटाने के लिए जानबूझ कर सत्ताधारी दल के नेताओं की ओर से इस वीडियो को लीक कराया गया है ताकि सबका ध्यान इस सेक्स स्कैंडल की तरफ चला जाएगा.
वरिष्ठ पत्रकार और आम आदमी पार्टी के नेता शीतल पी सिंह इस बारे में फेसबुक पर लिखते हैं :
‘बाबी’ नाम हमेशा भारत में चर्चित बना रहा है। राजकपूर की मशहूर फ़िल्म से शुरू हुआ यह नाम दशकों पहले हुए पटना के सेक्स स्कैंडल के बाद लगता है अब दिल्ली हिलाएगा। बाबी अब नये अवतार में बीजेपी है और यह चुनाव वर्ष है! छोटी वेबसाइटों ने इस मामले को दहका दिया है और ट्विटर / फेसबुक में यह शब्द अंधड़ में बदल रहा है! मोदी कैंप भी नीरव मोदी की गलफांस से सटकने के लिये इसका इस्तेमाल कर सकता है! कुल मिलाकर देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल खुल सकता है जिसमे BJP के बड़े-बड़े नेता जैसे नितिन गडकरी, विजय गोयल समेत कई बड़े नेता फंसेंगे…
देखें वीडियो…